लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा रविवार को चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में 140 वें सप्ताह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,सहसचिव संजय चौधरी और अनामिका भारती ने किया। इस शिविर में 42 लोगों का इलाज हुआ। शिविर में हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया,एवं अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही कराई गई। सेवा भारती जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि शरीर स्वस्थ्य रहने पर ही हम कोई कार्य अच्छे से कर सकते हैं ईश्वर ने हम सभी को मानव जीवन प्रदान किये हैं। इसे बीमारियों से बचाएं व्यर्थ जाने न दें। इसके लिए आपको समय-समय पर अपने स्वास्थ्य सं...