लोहरदगा, अक्टूबर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला सेवा भारती सह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ की अगुवाई में उपायुक्त डा कुमार ताराचंद को अंग वस्त्र और राम दरबार का प्रारूप देकर सम्मानित किया गया। साथ ही लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को अंग वस्त्र और अशोक स्तंभ का प्रारूप देखकर सम्मानित किया। अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस अधीक्षक श्रद्धा केरकेट्टा और इन्स्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर से भेंटकर अशोक स्तंभ का प्रारूप और रामचरितमानस पुस्तिका भेंट कर सम्मानित करते हुए दशहरा, दीपावली और छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। क्षेत्र के क‌ई विषयों पर चर्चा भी की। दीपक सर्राफ ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग और मुस्तैदी से सभी पर्व काफी धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। आए दिन सड़कों पर काफी...