गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में सेवा‎ भारती‎ गोरक्षप्रांत बैठक सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष अतुल सराफ़ की अध्यक्षता में हुई जिसमें सेवा भारती गोरक्षप्रांत के वेबसाइट सेवाभारतीगोरक्ष डॉट ओआरजी वेबसाइट लोकार्पित की गई। लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त महासचिव विजय पौराणिक एवं गोरक्षप्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने डिजिटल बटन दबा कर किया। इस दौरान प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, एमएमएमयूटी के सहायक आचार्य डॉ. रोहित तिवारी, सेवा भारती के प्रांत महासचिव प्रो. आलोक श्रीवास्तव एवं प्रांत मंत्री अभिजीत मिश्र, प्रांत सेवा प्रमुख रविशंकर, सुधा मोदी, डॉ. प्रदीप मूले, विनय वर्मा, आनंद जालान समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...