रांची, नवम्बर 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सेवा भारती गुड़ीडीह जोन्हा के तत्वावधान में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल, रांची इकाई के सहयोग से जोन्हा के गुड़ीडीह स्थित आरोग्य सेवा केंद्र में एकदिनी नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान 147 लोगों ने आंखों की जांच कराई। इसमें 15 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। सेवा भारती आरोग्य सेवा केंद्र के प्रभारी श्रद्धानंद पाठक ने बताया कि इनका ऑपरेशन भगवान महावीर मेडिका आई अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, रांची में मुफ्त किया जाएगा। 52 लोगों को चश्मे की जरूरत पाई गई। अगले रविवार को सभी लोगों को मुफ्त चश्मा बांटा जाएगा। शिविर को सफल बनाने में अरुण खेमका, गोविंद अग्रवाल, अजय भंडारी, संजय पाल, ओमप्रकाश केजरीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, संतोष वर्मा और अजय दधीचि आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...