रांची, जून 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोन्हा में सेवा भारती, झारखंड के तत्वावधान में आरोग्य सेवा मित्र का चार दिनी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। पिछले चार रविवार को आयोजित प्रशिक्षण में रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, शारीरिक तापमान और ऑक्सीजन सैचुरेशन का प्रयोग कराकर प्रशिक्षण दिया गया। डॉ मनीष कुमार ने आरोग्य सेवा मित्र को सहज और सरल तरीके प्रशिक्षण दिया। सेवा भारती आरोग्य सेवा केंद्र प्रभारी श्रद्धानंद पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन एक घंटे की परीक्षा ली गई। 15 जून को रिजल्ट जारी करने के साथ इन्हें आरोग्य किट दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...