उत्तरकाशी, जून 17 -- आउटसोर्सिंग मेट बेलदार कर्मचारी संघ, लोक निर्माण विभाग से जुड़े बेलदार श्रमिकों ने सेवा बहाली और बकाया भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को बेलदार श्रमिक बड़ी संख्या में लोनिवि छठा वृत्त कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए तथा यहां धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग मेट बेलदार श्रमिकों को शासनादेश के अनुसार सेवायोजित नहीं किया गया है, जिस कारण जनपद उत्तरकाशी के लगभग 116 कर्मचारी पिछले दो वर्ष से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। संघ द्वारा शासन प्रशासन स्तर पर अनेकों बार सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन श्रमिकों की सेवा बहाल नहीं की गयी। इसके साथ ही बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होने से भारी आर्थ...