बक्सर, अगस्त 9 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। विद्या भारती संस्थान की देखरेख में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने समाज में समरस स्थापित करने का प्रयास किया। इस परिकल्पना को साकार करते हुए शहर के सेवा बस्तियों में पहुंची। वहां परंपरा अनुरूप भाईयों को तिलक लगाया, आरती उतारी तथा मुंह मीठा कर उनकी कलाई पर राखी बांधी। उनके लिए मंगल कामना की। इसके बाद छात्राओं का दल नगर के मॉडल थाना में भी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी तथा आरक्षी बंधुओं को भी राखी बांधी। इस दौरान थानाध्यक्ष ने अपने जिंदगी के मूल मंत्र को बच्चों को भी पालन करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने कहा ईश्वर ने आपको जिस काम को करने का अवसर दिया है। उसे जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ कार्य को करें। सकारात्मक ऊर्जा के साथ सफलता के द्वार खुलते चले जाएंगे। छात्र...