लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। श्री शंकर तिवारी सेवा न्यास, लोहरदगा के द्वारा अत्याधिक ठंड को देखते निंगनी कुम्बाटोली स्थित जुगल बाबू बाल संस्कार केंद्र और नवाड़ीपाड़ा स्थित वृजमोहन बाबू बाल संस्कार केंद्र सेवा बस्ती के बच्चों और बुजुर्गों को वूलेन स्वेटर, कंबल और वूलेन टोपी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्रीशंकर तिवारी सेवा न्यास के अधिकारी सच्चिदानंद लाल, अग्रवाल किनेश्वर महतो, अजय प्रसाद, बीरेंद्र कुमार सिंह, पुष्कर महतो, अनिल अग्रवाल, रूपा कुमारी, सीमा देवी और उनकी मां और रायपुर से स्व जुगल बाबू के पुत्र बिमल पोद्दार, पोती तनीषा पोद्दार और वनिशा पोद्दार आदि उपस्थित हुएl कार्यक्रम में सेवा बस्ती के सुक्का उरांव, छेनाव उरांव, बान्दव उरांव, सिब्लू साहू, मुन्नी देवी, शोभा देवी, बिरसी उरांव, सुगइन देवी, कौशल्या देवी, सोहबाइ दे...