चतरा, दिसम्बर 12 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में बढ़ती ठंड के बीच स्वयं सेवी संस्था शांति कृतनिश्चय सेवा फाउंडेशन चतरा द्वारा जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए ठंड से बचाव की सामग्री और खाद्यान्न वितरण किया गया। फाउंडेशन ने संघरी गांव, टोंगरी टांड़ और पकरिया गांव में अभियान चलाया गया। फाउंडेशन की टीम ने शीतलहर से प्रभावित उन परिवारों की पहचान कर कुल 55 गर्म कपड़े वितरित किए गये। जिनमें साड़ी, टोपी, स्वेटर, शर्ट-पैंट आदि शामिल थे। इसके अलावा 18 कंबल भी जरूरतमंदों को दिए गए। खाद्य सामग्री का भी पैकेट दिया गया। बच्चों के बीच गरम कपड़े और स्नैक्स (मैगी) का भी वितरण किया गया। संस्था ने बताया कि शीतलहर के चलते ठिठुरन से परेशान लोगों की सहायता के लिए गरम कपड़े, कंबल और राशन वितरण का यह अभियान ठंड के समाप्त होने तक लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर फाउंडेशन के...