हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल से मानसिक संतुलन खो बैठे सन्नी कुमार का इलाज कराया गया। अभी वर्तमान में वह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। रविवार की सुबह सबसे पहले उसपर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ओंकारनाथ चौधरी की नजर पड़ी। इसके बाद उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना को मोबाइल पर इसकी सूचना दी और उसे आवश्यक मदद पहुंचाने की बात कही। पारा लीगल वालेंटियर अमर सिंह यादव और अमित कुमार को फोन कर बुलाया और उनकी मदद से विक्षिप्त हालत में भटक रहे सन्नी कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया। सन्नी ने बताया की वह पिछले दो दिनों से भूखा था। जिसके बाद उसके घर के लोगों से बातचीत हुई। बातचीत के क्रम में पता चला कि वह हिमाचल प्रदेश का र...