पीलीभीत, मई 28 -- खेल निदेशालय वर्ष 2025-26 के लिए अंशकालिक मानदेय पर प्रशिक्षक भर्ती करने जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षकों के अवशेष पदों पर रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाता फर्म द्वारा सभी खेलों (पावर लिफ्टिंग व साईकिलिंग को छोडकर) आवेदन करने के लिए रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल पर 25 मई से प्रदर्शित की गई है, जिसकी पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि आठ जून है। मानदेय पर प्रशिक्षक की योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से उपरोक्त तिथि में आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...