लखनऊ, मार्च 7 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में काम कर रही सेवा प्रदाता कंपनी से संविदा कर्मियों के खाते में कई महीनों से ईपीएफ राश‌ि न जमा करने के संबंध में ब्योरा मांगा गया है। इस संबंध में वित्त नियंत्रक हिमानी चौधरी ने सेवा प्रदाता साईंनाथ एसोसिएट्स को नोट‌िस जारी किया है। वित्त नियंत्रक की ओर से जारी पत्र में कंपनी से पूछा गया है कि उसने कर्मचारियों को किस माह तक वेतन भुगतान किया और किस माह तक ईपीएफ व ईएसआई की रकम जमा की है। इसकी जानकारी कंपनी को वित्त नियंत्रक कार्यालय तक जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...