शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। इन दिनों चिकित्सा विभाग किसी न किसी मामले में सुर्खियों में है। पहले रिटायर सीएमओ द्वारा किया गया घोटला चर्चा में रहा, वह मामला शांत नहीं हो पाया कि अब जिले का मेडिकल कॉलेज भी कई मामलों में चर्चा में आ गया है। मेडिकल कॉलेज में पिछले कई महीनों से विभिन्न माध्यमों से शिकायत की जाती रही हैं, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा सका। अब मामला गंभीर होने पर बात लखनऊ तक पहुंच गई तथा स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर कार्रवाई करने की जानकारी देनी पड़ी। स्वास्थ्य मंत्री के एक ट्वीट के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज में सुबह से लेकर शाम तो सभी ओर चर्चाएं होती रहीं। दरअसल मेडिकल कॉलेज में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कई तरह कर्मियों को लगाकर कार्य कराया जाता है। बताया जा रहा है कि सेवा प्र...