औरंगाबाद, जून 14 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के महासचिव नागेंद्र सिंह ने विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की समेकित सूची तैयार न होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा कर लिया गया है, लेकिन किसी भी प्रखंड ने सेवा पुस्तिका की समेकित सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने इस आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...