अररिया, अक्टूबर 4 -- डीपीओ स्थापना ने सभी बीईओ व बीआरसी के लेखापाल को इस आशय का जारी किया पत्र विशिष्ट शिक्षकों से वेतन प्रपत्र प्राप्त करें ताकि पोर्टल पर किया जा सके अपडेट अररिया, वरीय संवाददाता जिले के सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होकर विशिष्ट बने शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। वैसे सभी शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास होकर विशिष्ट बन गए और अपनी सेवा पुस्तिका का संधारण करवा लिया है, उनको निर्धारित वेतन प्रपत्र के अनुसार एचआरएमएस पोर्टल पर वर्धित दर के साथ वेतन भुगतान किया जाएगा। डीपीओ स्थापना राशिद नवाज ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सभी प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल को इस आशय का पत्र जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार वेतन निर्धारित करा चुके विशिष्ट शिक्षकों से वेतन प्रपत्र प्राप्त करते हुए सूची के साथ तीन दिन में मांग की है ताकि पोर...