रांची, जुलाई 23 -- खलारी, प्रतिनिधि। सीसीएल के कर्मचारियों को सेवा पुस्तिका में गड़बड़ियों के कारण हो रही परेशानी को लेकर एनसीओईए (सीटू ) ने पहल की है। संगठन ने मांग की है कि कर्मचारियों के पास उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर सेवा पुस्तिका में सुधार किया जाए, जिससे भविष्य में कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को किसी तरह की कठिनाई न हो। एनसीओईए (सीटू) के शाखा सचिव उदय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में लगभग हर कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में कोई न कोई त्रुटि पाई जाती है, चाहे वह नाम, जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति या पारिवारिक विवरण से संबंधित हो। इन गलतियों के कारण कर्मचारियों को न केवल मेडिकल सुविधाओं में परेशानी होती है, बल्कि सेवा निवृत्ति या आकस्मिक मृत्यु के बाद आश्रितों को भी कंपनी के लाभ उठाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता...