मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। जिला मलेरिया कार्यालय में पदस्थापित लिपिक धनंयज कुमार धीरज ने जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार पर शनिवार को गंभीर आरोप लगाये हैं। उन पर उनके सेवा पुस्तिका के साथ छेड़छाड़ और कार्यालय में घुसकर उनके साथ नोकझोंक करने की बात कही है। साथ ही इसका वीडियो भी बनाया है। उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। इस संबंध में धनंजय कुमार धीरज ने जिला मलेरिया पदाधिकारी पर रिश्वत नहीं दिये जाने के कारण सेवा पुस्तिका के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। डॉ. सुधीर कुमार ने कहा यह जांच का मामला है। जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...