मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। साहेबगंज वन प्रक्षेत्र की ओर से सेवा पर्व के अवसर पर शुक्रवार को सरैया प्रखंड के रामश्रेष्ठ सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के परिसर में पौधरोपण किया गया। साथ ही नगर परिषद साहेबगंज में पौधरोपण किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक सह मंत्री राजू सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होकर पौधा लगाया। इस कार्यक्रम में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी साहेबगंज सियाशरण सिंह, वनपाल स्मिता कुमारी, वनरक्षी पंकज कुमार, वनरक्षी सरैया संतोष कुमार के साथ स्थानीय छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों में 1600 पौधे लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...