सहारनपुर, सितम्बर 17 -- सेवा पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन सहारनपुर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपीसीडको के अध्यक्ष वाई.पी. सिंह, महापौर डॉ. अजय सिंह तथा नगर विधायक राजीव गुम्बर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर वाई.पी. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जी के बाल्यकाल से लेकर अब तक किए गए कार्यों को दर्शाया गया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन राष्ट्र सेवा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने गरीब कल्याण, राष्ट्र निर्माण और भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए अपना प्रत्येक क्षण समर्पित किया है। महापौर डॉ. अजय ...