मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहेबगंज वन प्रक्षेत्र के मोतीपुर के मिश्रौलिया हाईस्कूल में बुधवार को सेवा पर्व आयोजित किया गया। इस दौरान वन विभाग विभाग की ओर से 750 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विभाग के क्षेत्र पदाधिकारी साहेबगंज सियाशरण शरण सिंह, वनपाल स्मिता कुमारी, वनरक्षी नितिन चंद्रा के साथ उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस सेवा पर्व में मुजफ्फरपुर जिले के सभी स्थानों में 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...