रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस अवसर पर प्रदेशभर में चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत रुद्रपुर नगर निगम ने दो दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि 16 और 17 सितम्बर को नगर में वृहद स्वच्छता अभियान, महिला हाट बाजार, बहुद्देशीय शिविर और निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम टीमें डीडी चौक-पारले चौक और इंदिरा चौक-गावा चौक मार्ग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ स्थानों पर सफाई अभियान चलाएंगी। महिला हाट बाजार में स्वयं सहायता समूहों के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी। बहुद्देशीय शिविरों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा भी रहेगी। मेयर ने कहा कि इन आयोजनों ...