बिजनौर, सितम्बर 18 -- डीएम जसजीत कौर ने विकास भवन परिसर से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित पोषण माह के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सेवा पखवाड़ा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विकास भवन में आयोजित प्रदर्शनी का डीएम, सीडीओ और जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने अवलोकन भी किया । इस दौरान विदुर कैफे में चाय पीकर प्रशंसा की। बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण किसी परिवार का केन्द्र बिन्दु होता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज दिनांक 17 सितंबर से 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' की शुरूआत की जा रही है। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वार...