बलरामपुर, सितम्बर 17 -- बलरामपुर संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा की ओर से जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने किया। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसी क्रम में जिले के सभी मंडलों में पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं बाराबंकी की पूर्व सांसद प्रियंका रावत, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व सेवा पखवाड़ा के जिला ...