बलरामपुर, सितम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को लेकर पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को लेकर सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा की थीम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान है जो महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार के सशक्तिकरण, समुदाय एवं राष्ट्र के प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा की सेवा पखवाड़ा के तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी इसकी तैयारी पूरी कर लें। डीएम ने कहा कि महिलाओं के पोषण से भी अभियान को जोड़ा जाए। नगर निकायों में 156 घंटे स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन होगा। वार्डवार रोस्टर बना लिया जाए। ग्राम पंचायत ...