चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- चक्रधरपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक भाजपा द्वारा चक्रधरपुर नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को आरपीएस इंटर कॉलेज परिसर में भाजपा नगर महामंत्री गौतम रवानी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जाएगा। जबकि 18 सितंबर को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में पौध रोपण किया जाएगा। 21 सितंबर को दिलीप साव स्मृति भवन में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता कराया जाएगा। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। इसके अलावा अन्य तिथियों में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक सिंह, शिवपूजन सिंह, पवन शंकर पाण्डेय, ललित मोहन...