सोनभद्र, सितम्बर 12 -- सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष खुशबू सिंह ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान रक्तदान, स्वच्छता, वृक्षारोपण जैसे रचनात्मक कार्यों के माध्यम से जनता के बीच जाना है। रक्तदान का कार्यक्रम 17 सितंबर को जिला स्तर पर होगा। साथ ही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के अवसर प्रत्येक बूथों पर स्वच्छता अभियान करते हुए चित्र पर माल्यार्पण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विशाल पांडेय, रजनीश रघुवंशी, विनय श्रीवास्तव, शिवम राजपूत, उत्कर्ष पांडेय, विनीत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...