जमुई, सितम्बर 20 -- जमुई । निज संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां देशभर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर सदर अस्पताल परिसर में किया गया। शिविर का उदघाटन जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने फीता काटकर किया। साथ ही विधायक ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित भी किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर हर साल सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर हमारे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और संकल्प का प्रतीक है। रक्तदान से स्वास्थ्य बेहतर होता है और इससे समाज को जीवनदान मिलता है। कमजोर होने की बातें महज़ अफवाह हैं। उन्होंने जमुई के युवाओं से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर ऐसे शिविरों में भाग लें। उन...