मुंगेर, सितम्बर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। भाजपा की ओर से चलाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा और हर घर संपर्क अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय मकससपुर में एक कार्यशाला जिलाध्यक्ष डा.अरुण कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेवा पखवाड़ा पार्टी का रचनात्मक कार्य है जबकि हर घर संपर्क अभियान पार्टी का बहुत बड़ा अभियान है जिसमें तमाम कार्यकर्ता तन मन समर्पित कर जुट जाएं। प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार मंडल ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता घर घर जाकर सरकार के विकास कार्यों से आम लोगों को अवगत कराएं। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक अमरीश चंद्र सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर,...