बागपत, सितम्बर 21 -- चमरावल रोड़ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मोहित बेनिवाल ने कहा कि यह अभियान समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का माध्यम है। कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा का संकल्प है। जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के सेवा ही संगठन के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। हमारे कार्यकर्ता स्वास्थ्य शिविरों, स्वच्छता अभियान और जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने में जुटे हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लोकेश दिक्षित, गन्ना मिल चैयरमेन कृष्णपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक...