प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवारा के क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में आसपुर देवसरा व पट्टी, 2 मंडलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 56 लोगों ने रक्तदान किया। पट्टी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आसपुर देवसरा मंडल अध्यक्ष विनय सिंह ने ढकवा बाजार के पास रक्तदान शिविर लगा। इसमें 30 लोगों ने रक्तदान किया। उधर, पट्टी मंडल अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में पट्टी ब्लॉक सभागार में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 26 लोगों ने रक्तदान किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...