अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवारा के तहत रविवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं का बखान किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में अपनी नई पहचान बना रहा है। गरीबों के कल्याण,युवाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत,प्रधानमंत्री आवास योजना और जन-धन जैसी योजनाओं से करोड़ों लोगों का जीवन संवर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज का मार्गदर्शक है और इनके सहयोग से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ...