बलिया, सितम्बर 9 -- बलिया, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि तथा सेवा पखवाड़ा के क्षेत्रीय संयोजक साकेत सिंह सोनू ने कहा कि मानवता के कार्य ही हमारी प्राथमिकता है। सेवा पखवाड़ा के तहत जिला और मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर तथा मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगाए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सेवा पखवारा अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बने, यही पार्टी की सामूहिक संकल्पना है। जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से दो से पांच किमी की मैराथन दौड़ होगी। 'वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा...