रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत ऊधमसिंह नगर युवा मोर्चा ने भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़े को यादगार बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर 21 सितंबर को सुबह साढ़े छह बजे रुद्रपुर स्टेडियम से मैराथन दौड़ आयोजित करने की रूपरेखा तय हुई। दौड़ में न्यूनतम आयु 13 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं होगी। विजेताओं को क्रमशः 11,000, 5,100 और 3,100 रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। भाजपा जिला महामंत्री बिट्टू चौहान ने बताया कि यह मैराथन केवल खेल नहीं, बल्कि सेवा पखवाड़ा के तहत जनसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का माध्यम भी है। भाजपा जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कार्यक...