रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- गदरपुर। सेवा पखवाड़े के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ केके अग्रवाल ने फीता काटकर संयुक्त रुप से किया। शिविर में 1123 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 16 लोगों को विकलांग सर्टिफिकेट, 88 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच और 178 लाभार्थियों का टीवी परीक्षण किया गया। 135 लोगों की आंखों की जांच भी की गई। यहां विधायक अरविंद पाण्डेय, पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार गुंबर, बंटी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...