नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्तूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़े के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम करने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने इन कार्यक्रमों का ब्योरा देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सेवा, रचनात्मकता और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान में सेवा, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण को केंद्र में रखा गया है। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान, प्रदर्शनी, संवाद कार्यक्रम, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, मोदी विकास मैराथन, खेल महोत्सव और ड्रॉइंग प्रतियोगिताएं आ...