हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में आयोजित शिविर में 2163 लोगों का उपचार किया गया। शिविर का उद्घाटन सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया कि वह सेवा पखवाड़े के तहत जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके जन्म दिवस पर स्वास्थ्य सेवा शिविर कार्यक्रम देशभर में हो रहे हैं। 'सेवा ही संगठन और 'सेवा ही समर्पण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जिले में स्वा...