टिहरी, सितम्बर 8 -- भाजपा जिला कार्यशाला में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर जानकारी दी गई। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर समापन होगा। कहा कि पखवाड़े को सफल बनाने के लिए हर कार्यकर्ता मिलकर काम करें। इसके लिए मंडल स्तर पर भी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। सोमवार को जिलाध्यक्ष उदय रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में पहुंचे मुख्य वक्ता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने सेवा पखवाड़ा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कहा कि 17 सितंबर को जिला स्तर और 18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भाजपा के हर मंडल में रक्तदान शि...