हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा गुरुवार को जायंट्स सेवा समर्पण सप्ताह के तहत सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर पीएम मोदी का जन्मदिवस गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया। बच्चों को मिठाई एवं खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं। जायंट्स सेवा सप्ताह के दूसरे दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस पहल ने जलेसर रोड स्थित रावत शिक्षा समिति दिव्यांग निशुल्क आवासीय विद्यालय में विकलांग बच्चों को समोसे और इमरती प्रदान की। दिव्यांग स्कूल के बच्चों के खाने के लिए बीस किलो चावल, बीस किलो चीनी, पांच किलो अरहर की‌ दाल, दो किलो रिफाइंड, और 10 किलो आटा प्रदान किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल और संचालक का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गु...