हापुड़, सितम्बर 21 -- गांव शाहपुर फगौता में रविवार को सेवा पखवाड़े के तहत क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी की गई। उन्होंने कहा कि महाराणा महाराणा प्रताप केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं। उनकी मूर्ति का स्वच्छ और सम्मानजनक बने रहना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रुप दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से न केवल वातावरण सुंदर होता है, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहता है। सफाई अभियान के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया और...