विकासनगर, सितम्बर 13 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को सेलाकुई और विकासनगर ग्रामीण मंडल में कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से पखवाड़े के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की। सेलाकुई में आयोजित कार्यशाला में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिससे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों में भाग लें। उधर, विकासनगर ग्रामीण मंडल की कार्यशाला में जिला महामंत्री यशपाल नेगी ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से...