रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़े को लेकर संत कबीर मंडल की कार्यशाला शनिवार को जितेन्द्र संधु के कार्यालय में हुई। इसमें मंडल स्तर पर होने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मुख्य वक्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल मौर्य ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण और रक्तदान शिविर जैसे जनसेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। मौर्य ने बताया कि पखवाड़े का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा की सेवा भावना पहुंचाना है। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल ने की। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर सेवा...