प्रयागराज, सितम्बर 9 -- भाजपा यमुनापार जिले की कार्यशाला मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और सेवा भाव कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 17 सितंबर (प्रधानमंत्री का जन्मदिवस) से दो अक्तूबर (गांधी जयंती) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सेवा कार्य करें। यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया कि जिले के 1433 बूथों पर स्वच्छता अभियान, 17-21 सितम्बर तक युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर, 25 सितंबर को वोकल फॉर लोकल और 2 अक्तूबर को चित्रकला प्रतियोगिता एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर पूर्व अपर महाधिवक्ता नीरज त्र...