गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तीसरे दिन महानगर के 24 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीस परामर्श दिया गया। इसी क्रम में बसंतपुर सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने किया। बतौर अतिथि मौजूद महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व विधायक विपिन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरु हुए सेवा पखवाड़ा के तहत लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई है। सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को उनके घर के पास उचित इलाज मिले। महानगर संयोजक ने बताया कि महानगर में शुक्रवार को 24 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। ज...