अमरोहा, सितम्बर 23 -- गजरौला। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार (सेवा पखवाड़ा) के तहत सोमवार को सीएचसी में 18 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं स्वास्थ्य मेले में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जयंती दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 'सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत सोमवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोगियों का स्वास्थय परीक्षण करते हुए उन्हें दवाईयों का वितरण भी किया गया। साथ ही एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। इससे पूर्व रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने किया। उन्होंने कहा कि 15 दिवस तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत सेवा, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ...