लखनऊ, सितम्बर 10 -- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच आयोजित सेवा पखवाड़ा के दौरान 15 लाख पौधे रोपेगा। इसमें देशज किस्मों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह निर्देश बुधवार को विभागीय स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने सेवा पखवाड़ा की तैयारी और विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए। विभागीय मुख्यालय अरण्य भवन में इस अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसाइटी, महिलाओं, व विद्यार्थियों सहित समस्त प्रदेशवासियों की सहभागिता व सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। आदिकर्मयोगी अभियान की समीक्षा कर प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य सात जनपदों में सेवा पखवाड़ा के तहत जनजातियों के सहयोग से महुआ, बेल, चिरौंजी जैसी स्थानीय प्रजातियों का रोपण करने का निर्देश दिया। उन्होंने...