भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर विद्युत प्रमंडल के सभी सबडिवीजन में सेवा पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि सभी सबडिवीजन के हर सेक्शन में प्रचार गाड़ियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस दौरान उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता चाहें तो शिविर में आकर अपनी बिजली से जुड़ी किसी समस्या को रख सकते हैं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का शिविर में समाधान भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...