फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- पलवल। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत डीएसपी होडल सुरेंद्र कुमार ने थाना हसनपुर परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान करीब 400 पौधे लगाए गए जिनमें नीम, पीपल, आम, अमरूद और औषधीय पौधे शामिल रहे। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे जीवन रेखा हैं और प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का समाधान वृक्षारोपण है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को केवल पौधे लगाने ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ वातावरण बनाने का संदेश दिया गया। पुलिस कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...