मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। सेवा पखवाड़ा में दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले उपकरण बांटे गए। विकास भवन परिसर में रविवार को आयोजित समारोह में सहायक उपकरण पाने वालों के चेहरे पर खुशी देखते बनी। हालांकि कुछ दिव्यांगों को खाली हाथ भी घर लौटना पड़ा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की चर्चा की। कहा, सरकार अपनी योजनाओं से दिव्यांगजनों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध प्रयास कर रही है। विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान ने कहा कि सहायक उपकरण जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाएंगे। समारोह के लिए विभाग द्वारा 86 दिव्यांग चिह्नित किए गए थे। इस दौरान 25 व्हीलचेयर, 50 कान की मशीन, 11 एमआर किट और 25 स्मार्ट केन बांटे गए। शिविर में नगर विधायक की प्रतिनिधि के रूप में उनकी पत्...