संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- संतकबीरनगर। बघौली ब्लाक सभागार में सेवा पखवाड़ा को लेकर मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव जीतने के लिए राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया मंत्र सेवा ही संगठन हर कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान को उत्सव की तरह मनाएं और सेवा का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं। विशिष्ट अतिथि बघौली प्रमुख प्रतिनिध योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल कार्यक्रम आयोजित करना नहीं है, बल्कि समाज की कमजोर कड़ी तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने महिला शक्ति और युवाओं को सेवा कार्यों म...