लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने के लिए भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। बैठकों में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री बृजेश सिंह मौजूद रहे। मितौली में मंडल अध्यक्ष मन्नालाल राठौर और कस्ता में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता की। जिला मंत्री बृजेश सिंह ने बताया कि 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम किए जाएंगे। 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान प्रत्येक बूथ स्तर पर चलाया जाएगा। वहीं 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर मां के नाम से एक वृक्ष लगाया जाएगा। साथ ही मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की जाएगी। मितौली मंडल की बैठक में मंडल महामंत्री अनूप यादव, संदीप सिंह, सतीश सिंह, रामगोपाल आर्कवंशी...